Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल पंप के कैशियर से दो लाख रुपये की लूट

loot

loot

मीरजापुर। हलिया थाना अंतर्गत बरौंधा चौकी क्षेत्र के नैड़ी कठारी प्लांटेशन के पास बाइक सवार बदमाश सोमवार दोपहर नेशनल हाई-वे पर पेट्रोल पंप (Petrol pump) के कैशियर से एक लाख सत्तानवे हजार पांच सौ रुपये लूटकर (Loot) फरार हो गये।

भद्रा फाउंडेशन पेट्रोल पंप महेशपुर का कैशियर फूलचंद अपने सहकर्मी विभव दुबे के साथ एक लाख सत्तानवे हजार पांच सौ रुपये नकद व छह लाख पन्द्रह हजार रुपये का चेक लेकर बरौंधा स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहा था। नैड़ी कठारी प्लांटेशन के पास पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने कैशियर की बाइक के चालक को चाकू दिखाकर रोक लिया और चालक विभव दुबे को अपने पैर से मार दिया, जिससे कैशियर समेत दोनों बाइक से गिर गए। बदमाशों ने चाकू की नोंक पर रुपये से भरा बैग लूट लिया और भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलते ही मीरजापुर रेंज के डीआईजी आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालगंज रामनारायण के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा तीन थानाध्यक्षों की टीम लगाई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कैशियर से लूटा हुआ बैग प्रयागराज जनपद के कपूरेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से बरामद हुआ है।

Exit mobile version