कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट में तार चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो लाख का चोरी का तार बरामद हुआ है। जबकि इनका एक साथ भाग निकला है। जिसकी तलाश की जा रही है।
बिल्हौर के उत्तरीपुरा स्थित दुड़वा जमौली ग्राम में सोलर पावर प्लांट है। प्लांट में काफी दिनों से तार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। बीती रात भी चोर तार काटने पहुंचे। इस दौरान चौकीदार ने चोरी की हरकत करते चोरों को देखा। उसने हिम्मत दिखाते हुए दो चोरों को दबोच लिया, जबकि एक चोर भाग निकला। पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो लाख कीमत का काटा गया तार बरामद कर लिया।
बिल्हौर थाना प्रभारी अतुल कुमार निगम ने बताया कि सोलर पावर प्लांट में चोरी करने वाले दो अभियुक्त पकड़े गए हैं। अभियुक्तों में लखन निवासी सूबेदार नगर बिठूर व सचिन चौरसिया निवासी पेशवानगर बिठूर के रहने वाले हैं। इनके पास से 42 किलो 500 ग्राम चोरी का तार बरामद हुआ है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज जा रहा है। वहीं फरार साथी श्याम की तलाश की जा रही है।