जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है।
इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तड़के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चला दीं। इसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।
शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के अरवानी में दोनों आतंकी रिहायशी इलाकों में दो इलाकों में घुस गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों को घेर लिया था।
सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को किया नमन
ज्वाइंट टीम गांव के पास पहुंची तो आतंकी ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। आतंकवादी की पहचान कुलगाम के सहापुर निवासी शहजाद अहमद शाह के रूप में की गई, जो 20 सितंबर 2020 को हिजबुल मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था। मुठभेड़ स्थल से जंगी सामान बरामद किया गया।