Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम में मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

terrorists surrender

terrorists surrender

जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज तड़के कुलगाम के तोंगदोउनु गांव में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आज सुबह पहली रोशनी के साथ घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाब कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

सुरक्षा बल वहां मौजूद आतंकवादियों की पहचान कर उनके परिवार के सदस्यों को मुठभेड़ स्थल पर लेकर आये जिन्होंने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की।

अमेरिका में विश्वविद्यालय में जैन धर्म और हिंदू धर्म पर पीठ स्थापित करने की घोषणा

सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों को आश्वासन दिया कि अगर उन्होंने आत्मसमर्पण किया तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। बाद में, लश्कर के दोनों थानीय आतंकवादियों ने दो पिस्तौल और गोला-बारूद तथा आपत्तिजनक सामग्री के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों के दौरान विभिन्न संगठनों के लगभग 12 आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की अनुमति दी गयी है।

गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल तालुका क्षेत्र में मंगलवार को विस्फोट से दो मकान धराशायी हो जाने से तीन लोग घायल हो गये।

Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, पांच लोग जिंदा जले

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि गार्डन सिटी डुप्लेक्स में आज सुबह अचानक हुए विस्फोट से दो मकान धराशायी हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब तीन घंटे से मलबा हटाने में लगे हुए हैं। इस दौरान मलबे में दब जाने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version