Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंक पर वार, लश्कर के दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर

Terrorists

Terrorist

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज फिर सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। कुलगाम के ओके गांव में हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके पहले पुलिस ने कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की थी।

बाद में पुलिस ने अपनी सूचना को अपडेट करते हुए दो आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना दी। बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा  के दो आतंकवादी मारे गये।

Bulli Bai एप मामले में मुख्यारोपी महिला साथी समेत गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी करके वहां तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों की मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।

Exit mobile version