Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एनकाउंटर के दौरान रंग लाई माता-पिता की गुहार, लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर

Terrorists Attack

Terrorists Attack

कुलगाम। कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मंगलवार रातभर चली मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। आतंकियों ने उनके माता-पिता तथा सुरक्षा-बलों द्वारा बार बार की गई अपील के बाद आत्मसमर्पण किया है।

जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के हादिगाम इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरूआती मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कईं बार आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन वह नहीं माने और गोलीबारी को तेज कर दिया।

मुस्लिम धर्म गुरु ‘सूफी बाबा’ की सिर में गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया और माता-पिता द्वारा बार-बार की गई अपील के बाद दोनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने अपने हथियार डाल दिए। सुरक्षाबलों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह दोनों युवा पिछले महीने ही आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। दोनों की पहचान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version