Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाहन चेकिंग में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब बरामद

illegal liquor worth lakhs recovered

illegal liquor worth lakhs recovered

रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने बिहार जाने वाली बस में छापेमारी कर लाखों मूल्य का भारी मात्रा में शराब बरामद किया। मामले में नवल राय और अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 78 पीस ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल, 55 की स्प्लेंडर प्राइस 375एमएल , 48 पीस किंगफिशर कैन बीयर 500 एमएल, 42 पीस रॉयल स्टैग 37 5एमएल, 29 पीस ब्लूरॉक 750 एमएम और 28 पीस रॉयल चैलेंज 750 एमएल बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से पटना जाने वाली महुली बस में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार के तरफ जाने वाली है।

मंत्री अनिल राजभर ने लगवाई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर करकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने अभिलंब रांची से पटना जाने वाली सड़क पर स्लाइडर बैरियर लगाकर रांची की ओर से आने वाली बसों का सघन जांच करना प्रारंभ किया।

जांच के क्रम में भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए। चालक से पूछताछ करने पर लोड कराने वाले अनीश कुमार और ले जाने वाले नवल राय का पहचान गाड़ी में कराया गया। तब इन दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह माल गौतम राय और राहुल कुमार के द्वारा शुभम सिल्पी पेट्रोल पंप के आगे लोड कराया गया था। जो पटना भेजा जाना था।

श्रीराम मंदिर की नींव खुदाई से निकली मिट्टी की बढ़ी मांग, भक्तों के लिए बनाई गई डिब्बियां

एसपी ने बताया कि बिहार में शराब पूर्ण प्रतिबंधित है फिर भी शराब के माफिया अवैध शराब गलत तरीके से बिहार ले जाते हैं इसे झारखंड सरकार को भी राजस्व की काफी हानि होती है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य लगभग पांच लाख के आसपास है।

Exit mobile version