उत्तर प्रदेश में मेरठ के सिविल लांइस क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जिले के किदवई नगर निवासी अक्षत वर्मा और अशोक विहार, सहारनपुर निवासी दिव्यांग आनन्द यहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। आज सुबह अक्षत और दिव्यांग अपने दो सहपाठियों को लेकर होंडा सिटी कार से मेडिकल कॉलेज से कहीं जाने के लिये निकले थे।
बताया गया है कि सिविल लाइन क्षेत्र में साकेत पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक कोठी की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पड़खचे उड़ गये और उसमें सवार आगे बैठे अक्षत और दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे की सीट पर बैठे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है। छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।