Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CTET परीक्षा कराने के मामले में सक्रिय सॉल्वर गैंग के दो सदस्य चढ़े STF के हत्थे

Solver Gang

Two members of solver gang arrested

लखनऊ। UP STF ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में परीक्षा कराने के मामले में एक अभ्यर्थी तथा सॉल्वर (Solver Gang) को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ (STF) के सूत्रों ने  बताया कि सीटीईटी परीक्षा में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाकर प्रश्नपत्र हल कराने वाले अभ्यर्थी शुभम यादव और बिहार निवासी सॉल्वर मनीष कुमार खरवार को बुधवार को लखनऊ के बंथरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन फर्जी आधार कार्ड, एक पैन कार्ड तथा दो प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं।

एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि सीटीईटी परीक्षा में बंथरा स्थित सुल्तान फाउंडेशन में अभ्यर्थी शुभम यादव के स्थान पर एक ‘सॉल्वर’ परीक्षा देने जा रहा है इस पर एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शुभम और सॉल्वर मनीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार खरवार ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2016 से पटना के कंकड़बाग में रहकर लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण वह अंशकालिक नौकरी ढूंढ़ रहा था और इसी बीच उसकी मुलाकात राजीव तथा सुरेन्द्र से हुई जो साल्वर का एक संगठित गिरोह चलाते हैं।

भविष्य बचाने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी: मुख्य सचिव

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह शुरू से ही अभ्यर्थी के फार्म पर सॉल्वर की ही फोटो व बायोमैट्रिक जानकारी देते थे जिससे मूल अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाते समय फोटो व बायोमैट्रिक का मिलान हो जाये। इसमें परीक्षा के समय मूल अभ्यर्थी के पहचान पत्र को फोटोशाप के माध्यम से एडिट कर सॉल्वर की फोटो लगा दी जाती है, जिससे वे पकड़े नहीं जाते।

Exit mobile version