Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार

arrested

arrested

शामली। जनपद में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले साल्वर गैंग के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की धरपकड़ (Arrested) हाे चुकी है।

उपजिलाधिकारी एवं परीक्षा कक्ष निरीक्षकों ने रविवार को साल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि गैंग के दोनों सदस्याें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दोनों सदस्यों ने 25-25 हजार रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था, लेकिन परीक्षा से पूर्व ही दोनों को दबोच लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली में शनिवार एवं रविवार को 13 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की कडी निगरानी में परीक्षा करायी गयी। शनिवार को हुई परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने देशभक्त इंटर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान बिहार में मुंगेर और नवादा के निवासी दो सेल्वर को पकड़ा था।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन दोनों अभ्यर्थियों (संदीप तोमर पुत्र यशपाल सिंह तोमर निवासी मानसरोवर कालोनी थाना बडौत जनपद बागपत व सोहित कुमार यादव पुत्र उदयराज सिंह यादव निवासी बसेडा खुर्द थाना स्योहरा जनपद बिजनौर) को भी पकड़ लिया जिनके स्थान पर ये लोग परीक्षा दे रहे थे।

वहीं दूसरी पाली में भी पुलिस ने एक अन्य साल्वर को पकड़ा था। पुलिस ने तीनों साल्वर गैंग के सदस्यों वे दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद रविवार को भी एडीएम व कक्ष निरीक्षकों ने साल्वर गैंग के दो सदस्यों को दबोच लिया।

बताया जाता है कि एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बीएसएम स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एक युवक देशराज निवासी बुच्चाखेडी कैराना को पकड लिया। वह विकास नाम के युवक के स्थान पर परीक्षा देर रहा था। वहीं, शहर के वीवी पीजी कालेज में भी कक्ष निरीक्षकों ने संदिग्ध नजर आ रहे एक युवक को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमित निवासी समस्तीपुर बिहार बताते हुए गौरव खोखर के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि दोनों सदस्यों ने 25-25 हजार रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था, लेकिन परीक्षा से पूर्व ही दोनों को दबोच लिया गया।

Exit mobile version