फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस की टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो बाइक और एक तमंचा बरामद किया है।
थाना रामगढ़ प्रभारी रवि त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच वाहन चोरी करने वाले वाले गैंग के दो सदस्य आकाश निवासी रैपुरा थाना रामगढ, अजीत जाटव निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर को भीकनपुर तिराहा से सैलई चौराहा से दबोच लिया गया। इसके उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 02 मोटरसाइकिल तथा एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ है।