Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

arrested

arrested

हमीरपुर। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने छापेमारी कर अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जरिया थाने के इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने टीम के साथ बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पास करौंदी रोड पर खेतों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में चिल्ली राठ निवासी सुशील सिंह राजपूत पुत्र जगमोहन व सैदपुर राठ निवासी देवेन्द्र कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया। मौके से छह ट्रैक्टर और कई लग्जरी कारें बरामद की है। इनकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है। इसका मास्टर माइन्ड मनीष कुमार राजपूत पुत्र नंद किशोर फरार है। वह राठ थाना क्षेत्र के मसगवां गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में लखनऊ में रहता है।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा सरगना की तलाश में टीम को लगाया गया है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version