श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ शुक्रवार से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि सेना के दो जवान घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शोपियां के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये , जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BPSSC ने जारी किए बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
उन्होंने बताया कि बाद में आतंकवादी समीप के एक मकान के भीतर घुस गये। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया। इससे पहले आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर दी गयी और इलाके के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुबह होने पर सुरक्षा बलों ने पुनरू अभियान शुरू किया और जिस मकान में आतंकवादी घुसे थे , उसे विस्फोट से उड़ा दिया । जिसके बाद अन्य आतंकवादी दूसरे स्थानों पर जा छुपे।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अल-बद्र समूह के दो आतंकवादी मारे गये हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था। शांति में खलल के किसी प्रयासों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच शोपियां इलाके में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी है।