मेरठ। जिले में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में घायल हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र की ज्ञानकुंज कॉलोनी में दो जून को सुशील के घर में तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाशों ने घर में मौजूद किशोरी को गला घोंटकर मारने का प्रयास किया था। कृष्णा कुंज कॉलोनी में भी इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
भावनपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाने की टीम के साथ उनके थाने की पुलिस स्याना रोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे।
पुलिस की घेराबंदी होने पर बाइक सवारों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान सोहेल पुत्र हाशिम और शाहिद उर्फ साहिल पुत्र बाबू निवासी ग्राम लडपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद किया। लूट में शामिल बदमाशों के फरार साथी की तलाश की जा रही है।