फतेहपुर। जिले में सोमवार बीती रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। वहीं दो अन्य रात के अंधेरे में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाश पेशेवर अंतर्जनपदीय अपराधी हैं। जिनके खिलाफ कई थानों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
ललौली थाना क्षेत्र के कोरा कनक मोरंग खदान रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीती बीच रात में हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में दर्जनों संगीन मुकदमें भी दर्ज हैं। पुलिस काफी वक्त से इन बदमाशों की फिराक में थी।
ललौली थाने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कई बदमाश बोलेरो गाड़ी से किसी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कोर्रा कनक रोड पर बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाश थाना जाफरगंज के गांव नरैचा के निवासी मुफीद पुत्र मजाम व शहबाज पुत्र शहीद हैं। उनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किया है। साथ ही बोलेरो के अंदर चोरी की तीन बकरियां भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया,लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। दोनों तरफ की गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गये। वहीं साथी दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाश पेशेवर चोर हैं। जिनके खिलाफ कई जनपदों में मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।