दिल्ली-एनसीआर में हाई स्पीड मोटरसाइकिल से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है ।इनकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल, आधा दर्जन सोने की चेन और लगभग छह हजार नकद बरामद हुए। चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि वसुंधरा स्थित गाड़ेनिया चौराहे के पास इन तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम संदीप, जाकिर और दिनेश वर्मा है।
दिनेश वर्मा सुनार है और वह अमरोहा जनपद के थाना हसनपुर क्षेत्र स्थित मोहल्ला कोर्ट पूर्वी रहरा रोड का निवासी है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित संदीप शातिर किस्म का लुटेरा है और यह गैंग मुख्य रूप से चैन स्नैचिंग मोबाइल लूटपाट की वारदातों को मोटरसाइकिल बदल कर अंजाम देता है।
आरोपितों को एनसीआर क्षेत्र की अच्छी जानकारी है। इस कारण ये लोग गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल और चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपितों के खिलाफ तीन दर्जन अपराधिक मामले लोनी, साहिबाबाद और दिल्ली में दर्ज है। तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।