लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने रविवार को लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने वाले दो और आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अब तक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाले दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें सआदतगंज थाना क्षेत्र के कच्चापुल निवासी मोहम्मद इरफान और कटरा विजन बैग चौपटिया निवासी सऊद हैं। इस मामले में शनिवार को मो. आदिल को भी गिरफ्तार किया गया था। चार आरोपित पहले पकड़े जा चुके हैं। कुल मिलाकर सात आरोपित अभी तक गिरफ्तार किए गए हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के आधार पर शेष गिरफ्तारियां हो रही हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग बिना अनुमति के मॉल परिसर में नमाज पढ़ते नजर आए थे। सार्वजनिक हुए इस वीडियो को लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। मामला बेहद गंभीर होने पर मॉल प्रशासन के जनसम्पर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने 14 जुलाई की रात में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।