Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नागा साधु के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी परिसर में नागा साधु की गला रेतकर हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने यहां सरयू तट के किनारे बने नयाघाट पुलिस चौकी पर पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 19 अक्टूबर को सुबह थाना श्रीरामजन्मभूमि के अन्तर्गत प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में स्थित आश्रम में एक पट्टी के महंत राम सहारे दास (45) की उनके ही आवास पर हत्या कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि उन्हीं के साथ रहने वाले शिष्य को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। इन शिष्यों अंकित दास व एक अन्य ने खुद कबूल करते हुए कहा है कि सीसीटीवी बंद करके घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने जबरदस्ती कड़ी पूछताछ की तो अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया कि हत्या हमने की है। इनके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि रुपये के चोरी करने के कारण महंत राम सहारे दास की हत्या की गयी है। घटनास्थल पर आज भी पुलिस बल की तैनाती है। उन्होंने बताया कि इस घटना को देखते हुए पुलिस अभी जांच कर रही है।

Exit mobile version