Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ही रात में हुई दो हत्याएं, अलग-अलग स्थानों पर मिले शव

Dead Bodies

Dead Bodies

औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की।

बताते चलें कि, एक शव युवक का है तथा दूसरा शव महिला का है। काफी प्रयासों के बाद युवक के शव की शिनाख्त हो गई जबकि युवती के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी थी। युवक एवं युवती के शव अलग-अलग स्थानों पर बरामद हुए हैं जिससे यह गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर युवक और युवती के शव मिलने से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी तभी पुलिस के द्वारा कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया गया जिस प्रकार के मालिक हरिकिशन पुत्र प्रताप सिंह निवासी खडंसा रोड हीरा नगर गुरुग्राम द्वारा जानकारी दी गई। उसने बताया कि मुकेश पुत्र धर्मपाल बाबरिया निवासी पडराम थाना चेन्ट, जिला पलवल हरियाणा को कुछ समय पहले यह कार बेच दी थी। इसी आधार पर मुकेश के परिजनों से बात की गई तो हुलिया के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई।

इसके अलावा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज फफूंद मार्ग पर नैभरपुर गांव के पास सड़क किनारे खड्ड में एक अधजली अवस्था में हाथ-पैर बंधे महिला के शव के मिलने की जानकारी मिली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल की। युवती की पहचान मिटाये जाने के लिए उसके ऊपर के हिस्से को जला दिया गया था। युवती के शव के पास पेट्रोल की बोतल भी मिली है। पहुंची पुलिस ने महिला को शव को कब्जे में लिया तथा शव के शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि, महिला एवं त जिनमें युवक का शव अजीतमल कोतवाली से 08 किलोमीटर दक्षिण दिशा में पचदेवरा गांव में मिला। वहीं युवती का शव 08 किलोमीटर उत्तर दिशा में मुरादगंज-फफूंद मार्ग पर मिला। पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।

Exit mobile version