Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेट परीक्षा में इस साल जुड़े दो नये विषय, जानें नये नियम

पटना| इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा पांच से सात फरवरी 2021 और 12 से 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। इस साल गेट में दो नये विषय पर्यावरण विज्ञन, इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान हैं।

इसी के साथ अब विषयों की कुल संख्या बढ़कर 25 से 27 हो गयी है। छात्रों की सुविधा के लिए पात्रता मानदंड में छूट सहित अन्य बदलाव किये गये हैं। छात्र 2021 परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी  gate.iitb.ac.in पर जा कर ले सकते हैं।

गाइडलाइंस और फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

बीटेक के तीसरे साल में भी अब दे सकते हैं गेट

नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। सभी 23 आईआईटी के निदेशकों की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है। आईआईटी बॉम्बे गेट 2021 का आयोजन करेगा। गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Exit mobile version