इस्लामाबाद। राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) के बाद बर्मिंघम से दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता (Boxers missing) हैं। इसकी जानकारी बुधवार को पाकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ (पीबीएफ) ने दी है।
पीबीएफ के सचिव नासिर तांग ने बताया कि दो मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब (Boxers missing) हो गए।
तांग ने कहा कि उनके पासपोर्ट सहित यात्रा दस्तावेज अभी भी महासंघ के उन अधिकारियों के पास हैं जो मुक्केबाजी टीम के साथ खेलों में गए थे। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग और लंदन में संबंधित अधिकारियों को सुलेमान और नजीरुल्लाह के लापता होने के बारे में सूचित कर दिया है।
तांग ने कहा कि लापता मुक्केबाजों के दस्तावेज पाकिस्तान से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार रखे गए थे। पाकिस्तान ओलंपिक संघ (पीओए) ने लापता मुक्केबाजों के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष के चाचा की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कोई भी पदक नहीं जीत पाया। देश ने वेटलिफ्टिंग और भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में दो स्वर्ण सहित इन खेलों में आठ पदक जीते।
मुक्केबाजों के लापता होने की घटना राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर के हंगरी में फिना विश्व चैंपियनशिप से गायब होने के दो महीने बाद हुई है। और बुडापेस्ट पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ गायब हो गया। जून के बाद से उसका पता नहीं चल सका है।