उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में पवारा क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पवारा निवासी राज़देव की 65 वर्षीय पत्नी मीना देवी और उसके पड़ोसी के बीच रविवार को जमीन संबंधी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी।
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला बलिया से गिरफ्तार
बात बढ़ने पर उन लोगों ने महिला पर लाठी डंडे से हमला कर दिया,जिसमें मीना देवी गंभीर रुप से घायल हो गई । महिला को सीएचसी सतहरिया मेें भर्ती कराया था ,जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।