Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SUV और ऑटो में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत

Bolero

road accident

बांदा। जिले में शाम को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है तेज रफ्तार SUV कार और एक सवारी ऑटो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर (Collision) हो गई। टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया। चीख पुकार मचने के बाद वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए।

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का है। यहां मंगलवार की शाम को एक ऑटो 12 यात्रियों को लेकर तिंदवारी से बांदा आ रहा था। वहीं तेज रफ्तार एक्सयूवी कार बांदा से तिंदवारी की तरफ जा रही थी।

जूते और कपड़े की दुकानों में लगी आग, लाखों माल जलकर खाक

रास्ते में क्रॉसिंग के पास SUV और ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। एकाएक चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 6 घायलों का इलाज जारी है।

Exit mobile version