Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पटवारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Bribe

Bribe

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले में दो पटवारियों को विरासत नामांतरण खोलने के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में ब्यूरो की भरतपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए जिले की रुपवास तहसील के पटवारी हल्का चैकोरा के पटवारी हरीश शर्मा एवं पटवारी हल्का खान सूरजापुर के पटवारी कृष्णकांत शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

परिवादी ने इकाई को शिकायत की कि उसकी खातेदारी जमीन का वसीयत के आधार पर विरासत नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी हरीश शर्मा एक लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इसके बाद ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन के बाद दोनों पटवारियों को परिवादी से प्रथम किस्त 50 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe)  लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ एवं उनके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Exit mobile version