Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जल गए दो लोग

Two people burnt alive in a CNG car fire

Two people burnt alive in a CNG car fire

तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले के घाटकेसर में सोमवार शाम थाना क्षेत्र के घनपुर के पास एक CNG कार (CNG Car) में अचानक आग लग गई। आग से दो लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने कार से दोनों जले शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक की पहचान श्री राम (26) के रूप में हुई, जबकि दूसरी एक महिला थी। ये दोनों सोमवार शाम घाटकेसर से घनपुर गांव की ओर अपनी CNG कार (CNG Car) में यात्रा कर रहे थे, तभी इनकी गाड़ी में आग लग गई। जब आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में आग लगी देखा तो आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

कार के अंदर मिला महिला का शव

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिेगेड की टीम ने सबसे पहले आग पर काबू पाया और उसके बाद कार के अंदर पड़े महिला के शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों में से एक ने आग से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उसके कपड़ों में आग लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नागा संन्यासियों के श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े ने किया महाकुम्भ में भव्य छावनी प्रवेश

घाटकेसर इंस्पेक्टर पी। परुशाराम ने बताया, “युवक कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा और सड़क पर गिर गया, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही युवक की जलकर मौत हो गई। दूसरा शव इतना जला हुआ है कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है और वह कार के अंदर मिला।” पुलिस को संदेह है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Exit mobile version