Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत, आठ घायल

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में दो की मौत accident

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में दो की मौत

 

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज इलाके में वाराणसी-लखनऊ हाई वे पर गुरुवार तड़के हुए सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गये है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानीगंज इलाके में राजा पुर खरहर गांव के पास गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार दो लोगों की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया । हाल गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग संभल के रहने वाले बताये जा रहे हैं। ये वाराणसी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में एक नाम गब्बर है जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है।

Exit mobile version