बदायूँ। जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे (Road Accident) में मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक और उनके साथी की मौके पर ही मौत गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसाऱ ग्राम गनगोला पुलिया के पास यह हादसा उस समय हुआ जब दो मोटरसाइकिल आमने सामने से टकरा गयी जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गये। इस बीच सामने से तीव्र गति से आते ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दातागंज मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक राधेश्याम (48) और उनके मित्र विशाल (30) के तौर पर की गयी है।
इंसपेक्टर कोतवाली दातागंज सौरभ सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार बेहद गम्भीर है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।