नई दिल्ली। मन्दिर मार्ग इलाके में स्थित सपा पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) के मकान के छज्जे की मरम्मत कर रहे दो मजदूरों की गिरने से मौत हो गई। मृतक मजदूरों की पहचान बनवारी लाल और भरत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने उनके परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी है। हादसे के वक्त मजदूरों ने कोई सेफ्टी उपकरण नहीं पहने हुए थे। पुलिस पूछताछ कर रही है। जो दोनों को काम करवाने के लिये लाया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मंदिर मार्ग पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि श्याम निवास, गोल मार्केट में निर्माण के दौरान 2 व्यक्ति तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पूछताछ करने पर पता चला कि तीसरी मंजिल समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) की पत्नी अनुपमा सरोज सिंह की है। फिलहाल फ्लैट मैसर्स क्रिया कम्युनिकेशंस प्रा.लिमिटेड को किराए पर दिया गया है।
कोर्ट परिसर में सरेआम हुई हत्या से जनता में काफी दहशत: मायावती
पता चला है कि जिस तीसरी मंजिल के लिए उन्होंने किराए पर लिया था, उसकी खिडक़ी के छज्जा की मरम्मत की गई थी। जिसके लिये मोहन लाल नामक व्यक्ति को ठेका दिया था। मोहन लाल ही बनवारी लाल और भरत सिंह को काम करवाने के लिये लाया था। बनवारी लाल आरएमएल अस्पताल में जबकि भरत सिंह की लेडी हार्डिंग अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।