श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार शाम आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में गंभीर रूप से घायल पंजाब के एक व्यक्ति ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की संख्या दो हो गयी है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के शहीद गुंज में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए रोहित ने सुबह करीब 07.55 बजे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) में दम तोड़ दिया।
पंजाब के अमृतसर निवासी दो श्रमिक अमृत पाल (31) और रोहित माशी (25) पर अज्ञात आतंकवादियों ने कल शाम उस समय हमला (Terrorist Attack) किया जब वे श्रीनगर इलाके में अपने किराए के आवास पर जा रहे थे। हमले में अमृत पाल की मौत हो गयी जबकि रोहित घायल हो गया था।
कम नहीं होगी आपकी EMI, लगातार छठी बार रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव
कश्मीर घाटी में गैर-स्थानीय लोगों की हत्या ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की बहाली का दावा कर रहे हैं।