Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों को जंजीर से बांधने के मामले में मदरसा संचालक मौलवी समेत दो लोग गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना सासनीगेट के मोहल्ला लड़िया के मदरसा जामिया तलीम उल कुरान में बच्चों के पैरों में जंजीर बांधने के मामले में मदरसा संचालक मौलवी फहीम उद्दीन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मंगलवार को वीडियो वायरल करने वाले लोगों से मदरसा समर्थकों ने मारपीट भी की।

मदरसे में बच्चों के पैरों में जंजीर बंधे होने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मदरसा पहुंची पुलिस टीम को एक बच्चा जंजीरों से बंधा हुआ मिला था। मौलवी फहीम उद्दीन को पुलिस थाना सासनीगेट ले आई।

उसने कहा था कि परिजनों की सहमति से बच्चों को जंजीर से बांधा जाता है, क्योंकि वे पढ़ने के बजाय भाग जाते हैं। मंगलवार को बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी फहीम उद्दीन पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मोहल्ला लड़िया सराय भट्ट, सासनीगेट, शहजाद पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खां निवासी इस्लाम नगर, जमालपुर, क्वार्सी को गिरफ्तार किया।

नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चा तेल 80 डॉलर के पार

उधर, वीडियो वायरल करने के आरोपी वसीम व अन्य लोगों पर आक्रोशित मदरसा के समर्थकों ने हमला बोल दिया। उनसे जबरदस्त मारपीट की गई।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले हमलावर फरार हो गए। हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Exit mobile version