नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी चंदा मामले में फर्जी कंपनियां बनाने वाले मुकेश कुमार शर्मा और एक सीए सुधांशु बंसल को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की तरफ से शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि चार कंपनी फर्जी पाई गई है।
स्वच्छता सर्वे में बिहार के सात शहर देश के सबसे गंदे शहर घोषित, लालू-तेजस्वी ने कसा तंज
इन कंपनियों से 50 से 60 लाख रुपये आम आदमी पार्टी के फंड में चंदा ट्रांसफर किया गया था। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक इन चारों फर्जी कंपनियों के मामले में मुकेश कुमार और उनके सीए सुधांशु बंसल को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनों ने फ़र्ज़ी डाक्यूमेंट्स के जरिये जिन 4 शैल कंपनी को बनाया था उनके नाम हैं।
जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा को पता चला कि जिन पते पर कंपनी रजिस्टर कराई गई थी वे एड्रेस मौजूद ही नहीं थे। एफएसएल रिपोर्ट से पता चला कि जिन दीपक अग्रवाल के कागजात लगाकर डीआईएन नंबर लिया गया था उनके दस्तख़त जाली थे।
पूजा भट्ट को दुष्कर्म और मर्डर की मिल रही है धमकी, अब उठाया ये कदम
यह भी पता चला कि दीपक अग्रवाल के जाली दस्तावेज गिरफ्तार चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधांशु बंसल के जरिये जमा कराए गए थे।आर्थिक अपराध शाखा को जांच के दौरान यह भी पता चला कि सभी कंपनियों के डायरेक्टर मुकेश कुमार के एम्प्लोयी थे।