Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक सवारों ने एक परिवार को गोलियों से भूना, मां-बेटी की मौत; पिता घायल

shot

shot

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने एक परिवार को गोलियों (Shot) से भून डाला है, जिसमे रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी की मौत हो गई है। जबकि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावर मकान में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां (Shot) चलाईं। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एनएमसीएच में नर्स थीं। एक साल पहले ही रिटायर हुईं थीं। बेटी संथाली कुमारी पुणे में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस पूरे मामले को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

पुरानी रंजिश की बात आई सामने

पटना में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बारे में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि इस बारे में अब तक पुलिस की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि हम फिलहाल पूरे मामले की जांच कर हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर घटना के पीछे कौन है और क्या वजह रही है।

Exit mobile version