Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ, मामूली विवाद में भाई-बहन पर फायरिंग

shot

Two people shot in parking dispute

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त गोलियों (Shot) तड़तड़ाहट से गूंज उठी जब शुक्रवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में फायरिंग कर दी। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह पार्किंग (Parking Dispute) को लेकर मामूली विवाद में आरोपी मनोज मिश्रा ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसमें आरोपी ने भाई अर्पित कनौजिया और मानसी पर फायरिंग कर दी जिससे दोनो घायल हो गए।

वायरल वीडियो में आरोपी रिवॉल्वर लेकर चलता दिखाई दे रहा है। जिसमें दो लोग उसे रोकने की कोशिश भी करते नजर आ रहे है।

फिलहाल दोनो भाई बहन घायल अवस्था में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, 22 जनवरी तक है ये मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीसीपी पश्चिम राहुल राज के अनुसार दौलतगंज में शुक्रवार सुबह गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से अर्पित और उसकी बहन मानसी घायल हो गए। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version