कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमानों की हवा में हुई टक्कर (Planes Collided) में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक यह टक्कर दो छोटे विमानों (Planes Collided) के बीच हुई। दोनों लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे। प्रवक्ता का कहना है कि हताहत लोगों के संबंध में ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
‘… तुमको खत्म कर देंगे’, समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी
यह हादसा कैलिफोर्निया के वाटसनविले शहर में हुआ है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक बचाव दल वाटसनविले म्युनिसिपल हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजकर 56 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हुआ।