Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1254 जिंदा कारतूस बरामद के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को दस-दस साल की सजा

UP Police Recruitment

UP Police

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार आजाद ने सीजेएम न्यायालय के फैसले को बदलते हुए 1254 जिन्दा अवैध कारतूस बरामद होने के जुर्म में दो पुलिसकर्मियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास एवं प्रत्येक को उन्नीस हजार रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया।

जुर्माना अदा न करने पर प्रत्येक को दस माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

मामला टूण्डला से जुड़ा है और घटना 28 जनवरी 2006 की है। थानाध्यक्षय कौशल सिंह रेलवे स्टेशन टूण्डला पर प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर चैकिंग करते हुए पश्चिम की तरफ जा रहे थे । जब वे लोग पानी की टंकी के पास पहुॅचे तो तीन व्यक्ति खड़े हुए दिखाई दिये जिनके पास दो थैले थे जो पुलिस वालों को देखकर ठिठके और तेज कदमों से पश्चिम की तरफ जाने लगे। शक होने पर रूकने को कहा तो नहीं रूके तब पुलिस ने एकदम दबिश देकर पकड़ लिया । दो अन्य व्यक्ति अपना एक थैला टिन शेड के पास फेंककर हंगामें का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम लोकपाल सिंह पुलिस लाइन बुलन्दशहर बताया।

शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी भीषण आग, चार गोवंशीय पशु जलकर मौत

तलाशी से थैले से एस0एल0आर0 के 714 जिन्दा कारतूस बरामद हुए तथा पास में ही थैला छोड़कर भागे साथी का नाम जय किशोर गौतम बताया । यह भी बताया कि यह थैला जय किशोर का है जो अपने भांजे नीरज गौतम के साथ भाग गया है। इस थैले की चैन खोलकर देखा तो इसमें भी कारतूस भरे हैं जिनकी गिनती की गयी तो 303 वोर के 416 करतूस व उसी थैले में प्लास्टिक की थैली में 120 कारतूस जिन्दा 9 एम0एम0 तथा दूसरी पन्नी में ए0के0 47 के चार कारतूस जिन्दा बरामद हुए।

पूछने पर लोकपाल सिंह यादव ने बताया कि इन कारतूसों को हम लोग एटा से लाये हैं तथा कानपुर ले जा रहे हैं। निस्तारण सीजेएम न्यायालय में किया गया और अभियुक्तगण संन्देह का लाभ पाते हुए दिनांक 28 नवम्बर 2016 को सीजेएम न्यायालय से दोषमुक्त किये गये।

गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सात युवक व चार युवतियां हिरासत में

अवर न्यायालय के उक्त निर्णय से क्षुब्ध होकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर सत्र न्यायालय में अपील की गयी। अभियोजन पक्ष ने केस में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तमाम नजीर पेश की।

न्यायाधीश विजय कुमार आजाद ने अवर न्यायायल द्वारा दिये गये दोषमुक्त के निर्णय को कानूनी दृष्टि से सही पाया और दोषसिद्व के लिए आधार सही पाते हुए कहा कि अभियुक्तगण सरकारी व पुलिस कांस्टेबिल हैं। इनके द्वारा गम्भीर अपराध किया गया है ।

अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार आजाद ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने एवं पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य का अध्ययन करने के बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को दोषी पाते हुए खुले न्यायालय में सजा सुनाई।

Exit mobile version