उत्तर प्रदेश में इटावा के बढ़पुरा इलाके की उदी चाैकी पर तैनात दो हेड कांस्टेबिलो को खनन से जुड़े हुए ओवरलोड वाहनों को पास कराने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जबकि वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि इतना ही नहीं खनन से जुड़े हुए ओवरलोड वाहनो को पास कराने में लगे प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि इन्हीं प्राइवेट व्यक्तियों के जरिए ओवरलोड वाहनों को पास करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
उन्होने बताया कि बढ़पुरा क्षेत्र की चौकी उदी पर मुख्य आरक्षी राहुल सिंह एवं मुख्य आरक्षी रणजीत कुमार द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को पास कराए जाने में संलिप्तता पाए जाने पर निलंबित किया गया तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बढ़पुरा बृजेश कुमार को कार्य पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
केकेआर की बेहद खराब शुरुआत, 31 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी
यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थापित उदी चेक पोस्ट से खनन से जुड़े हुए वाहनो को पास कराने के एवज में पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इससे पहले खनन माफियाओं को मदद करने के आरोप मे तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने सहसो थाने मे तैनात सिपाही संजीव ढाका,भरथना थाने मे तैनात सिपाही लक्ष्मीकांत और सैफई थाने मे तैनात सिपाही सोभित कुमार को लंबी जांच प्रकिया के बाद बर्खास्त किया था।