उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला जेल में दो कैदी गुटों में वर्चस्व को लेकर जंग शुरू हो गयी है। सोमवार को दोनो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुयी जिसके बाद पहुंचे पुलिस बल ने दोनो पक्षों को शांत कराया।
जिला मजिस्ट्रेट ( डीएम ) दिनेश कुमार सिंह के संतुति पर कल रात दोनो गुटो के चार कैदियों दूसरे जिले में ट्रांसफर करने का योजना बन गयी। रात में ही एक कैदी को नैनी प्रयागराज तथा दूसरे गुट के बंदी को सुल्तानपुर जेल भेजा गया, मंगलवार को एक कैदी को गाजीपुर तो दूसरे को वाराणसी भेजा जाने लगा।
इसकी सूचना मिलते ही दोनो गुटो के कैदियों ने पुनः हंगामा करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये। फिलहाल जेलर किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया।
अपहरण की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
इस मामले में जेल अधीक्षक एस के पांडेय ने बताया कि दो गुटों के दो दो कैदियों को सुलतानपुर जेल, नैनी इलाहाबाद जेल ,वाराणसी जेल , गाजीपुर भेजा गया है। कैदियों को लगा कि सबको यहां से दूसरे जेल भेजा जा रहा है जिसको लेकर इन लोगो ने खाना लेने से इन्कार कर दिया और प्रशासन को दबाव में लेने का प्रयास किया।