सहारनपुर। जिले के नकुड क्षेत्र में पुलिस ने 25 -25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से दो अदद तमंचे 315 बोर व 3 जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा वांछित व इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ थाना नकुड के कुशल नेतृत्व में थाना नकुड पुलिस ने 25000 – 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित दो इनामी अभियुक्त साहिल और शोएब उर्फ घोडा को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से दो अदद तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।