उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25-25 हजार रूपये के दो इनामी बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि भूरागढ़ गांव के निकट हीरा पुरवा में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र का अशोक और बांदा जिले में मटोंध क्षेत्र का गजोधर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी।
बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात , नगदी व कई मोबाइल तथा दो तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों बदमाशों के पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। ये लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिनकी तलाश काफी पहले से की जा रही थी।