Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को लगी गोली

mathura police encounter

mathura police encounter

मथुरा जिले की नौहझील पुलिस की यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 69 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों ओर से चली गोलियों में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम था।

सोमवार की देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील सदुवन रामगौतम, उप निरीक्षक योगेश नागर, संदीप कुमार, मन मोहन शर्मा, परविंदर कुमार आदि के साथ एक करोड़ की लूट में वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान रात्रि करीब साढ़े 12 बजे एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 69 पर बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने स्वयं का बचाव करते हुए जबावी फायरिंग की, जिसमें शकील और राजू बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस बरामद करते हुए उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

अफगान की महिला मेयर का चैलेंज, बोली- मैं इंतजार कर रही हूं, तालिबानी आएं और मुझे मार डाले

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश विगत दिनों नौहझील क्षेत्र में गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी के मामले में वांछित थे। इनका नाम शकील, निवासी फारुख नगर, जिला थाना टीलामोड़ गाजियाबाद, राजू उर्फ मोहम्मद अली उर्फ आलम निवासी कबीलपुर, थाना बदलानपुर, कटियार बिहार है। इन पर मथुरा पुलिस की ओर से दस-दस हजार का ईनाम था। इसके अलावा इन पर हरियाणा राजस्थान,यूपी दिल्ली आदि प्रदेशों में भी मुकदमे हैं।

Exit mobile version