रायबरेली। उत्तर प्रदेश मेें रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के के दो वांछितों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मुठभेड़ में दोनो बदमाशों को गोली लगी है जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को शिवगढ़ थाने पर एक पीड़िता ने संतोष लोधी और मनोज कुमार के खिलाफ दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की दो टीमें गठित की।
उन्होने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निमलापुर मोड़ के पास दोनों आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। शातिर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जवाब में पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हो गये जिन्हे धर दबोचा (Arrested) गया। दोनों के कब्जे से अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।