उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गंगौह क्षेत्र में बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि बहन गंभीर रूप से झुलस गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शेरमऊ गांव निवासी नीरज कुमार के बच्चे जीवन (10) और आशु (08) की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत हो गयी जबकि पुत्री खुशी (12) को झुलसी हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
ग्राम प्रधान संजय सिंह और ग्रामीणों ने खोसपुरा बिजलीघर पर बच्चों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वे मृतकों के परिवार को मुआवजा देने एवं लापरवाह विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
एसएचओ गंगौह भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता अरूण शर्मा और लाइनमैन समेत बिजली विभाग के छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शुरूआती जांच में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीण दो दिनों से बिजली के तारों को जुड़वाने की मांग कर रहे थे।