पटना। बिहार में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। बताया जा रहा है इन दोनों में से एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा भाई एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद इलाके में तनाव है।
वहीं घटना को लेकर पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ने इसे गैंग वार में हुई हत्या (Murder) करार दिया है। एसएसपी ने कहा कि दो गैंग के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हत्या (Murder) हुई है। यह एक पुरानी रंजिश का नतीजा है।
बताया जाता है कि चितरंजन शर्मा पांच भाई हैं। मृत शंभू शरण चौथे और गौतम भाइयों में पांचवें स्थान पर थे। यहां उनका मकान अगमकुआं थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित देश रत्न पथ में है। शंभू चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वहीं प्रैक्टिस करते थे, लेकिन लाकडाउन के दौरान पटना शिफ्ट हो गए। अभी उनका कार्यालय पीसी कालोनी के महेंद्रलोक अपार्टमेंट में है। इसमें गौतम भी उनका सहयोग करते थे।
कार्यालय से लौट रहे थे घर
स्वजनों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे शंभू शरण ने कार्यालय बंद किया और छोटे भाई गौतम के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। गौतम बाइक चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था। इसी दौरान काली मंदिर से आगे बढऩे पर महेश्वरी भवन के नीचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। इसके बाद गोलियों की बौछार कर दी।
नीरज बवाना का खुलेआम ऐलान, दो दिन में लेंगे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला
गौतम ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया और इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई। दोनों को सिर और चेहरे पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तीन-तीन गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 बोर के चार खोखे बरामद किए हैं। वारदात में पेशेवर शूटरों का हाथ बताया जाता है।