Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी की टंकी पर चढ़ी दो सगी बहनें, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

climb on water tank

climb on water tank

उत्तर प्रदेश में भदोही जिला मुख्यालय पर इंसाफ पाने के लिए आज दो सगी बहने पानी की टंकी पर चढ़ गई और काफी मशक्कत के बाद उन्हें नीचे उतारा जा सका।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को भदोही के ज्ञानपुर जिला मुख्यालय इंसाफ की मांग को लेकर चैरी क्षेत्र के चकभुईधर की रहने वाली 30 वर्षीय गुड़िया अपनी 28 वर्षीय बहन रेनू के साथ इंसाफ की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई।

बहनों का प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है और पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।

आधा दर्जन जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा, नकद व ताश के पत्ते बरामद

इंसाफ पाने के लिए एक साल से अधिकारियों का चक्कर लगा रही हैं। सरकारी सिस्टम से थक हारकर दोनों सगी बहने न्यायालय के निकट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और इंसाफ की मांग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। दो सगी बहनों को एक साथ टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंसाफ दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें नीचे उतारा।

Exit mobile version