Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के गोसाईगंज इलाके से दो लुटेरे गिरफ्तार, साढ़े 16 लाख बरामद

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला पुलिस ने गोसाईगंज इलाके से दो लुटेरों को आज गिरफ्तार कर दो अगस्त बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके में हुई लूट का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से 16 लाख 90 हजार रूपये बरामद कर लिए।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर दो लुटेरो कमलेश और शमशाद को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे व निशादेही से लूट के 16 लाख 90 हजार रूपये नगद, दो तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि जनकारी पुरम निवासी कारोबारी रिपन कंसल ने गोसाईगंज थाने पर सूचना दी उनका मुनीम भोला और चालक कमलेश को अमेठी और सुलतापुर भेजा था। मुनीम वसूली के बाद कार से लखनऊ आ रहा था। रास्ते में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में जब चालक कमलेश पान मसाल खरीदने लगा और दौरान कार में जबरन तीन लोग आकर बैठ गये और मुनीम भोला के हाथ पैर बांधकर कार में डाल गये और रुपयों को भरा बैग छीनकर ले गये जिसमें 34 लाख 50 हजार रुपये थे।

प्रवक्ता ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कार चालक भोला और उसके साथी सीतापुर निवासी शमशाद को गिरफ्तार कर लिय जबकि उसके दो साथी भाग गये। उन्होंने बताया कि लूट की घटना में व्यापारी का कार चालक भोला ने ही योजना बनाई थी। लूट के बाद भोला शमशाद और नशीम के घर चला गया था। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार 16 लाख 90 हजार रुपया बरामद कर लिया,जो उसकी लूट की घटना से सम्बन्धित हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version