Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Arrested

Arrested

जौनपुर। जिले के मछलीशहर क्षेत्र में पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और लूट के सोने चाँदी के जेवरात बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि 16 फरवरी को माडल स्कूल के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले वांछित तीन लुटेरे एक मोटर साइकिल पर काजीहद की तरफ से सहजनी की तरफ किसी घटना को कारित करने की नियत से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम सहजनी गाँव के आगे घेराबंदी की और मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर रोकने का प्रयास किया मगर बदमाश तेजी से मोटर साइकिल से सुरेरी की तरफ जाने वाली रोड पर मोडते हुए पुलिस बल की तरफ एक फायर कर भागे।

पुलिस ने उनका पीछा किया। करीब 200 मीटर जाते जाते मोटर साइकिल सवार गिर गये और पुलिस बल को जान से मारने की नियत से दो फायर किये जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक नेवढिया के बुलेट प्रूफ जाकेट मे दाहिने तरफ सीने पर लगा तथा एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गयी पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशो की पहचान मंगेश यादव और राहुल यादव के तौर पर की गयी जबकि उनका एक साथी रंजीत भागने में सफल हो गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version