कानपुर। एक माह के अंदर मोटरसाइकिल से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की ताबड़तोड़ वारदातें कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने रविवार को दबोच (Arrested) लिया। दोनों ही अभियुक्तों से एक माह के अंदर हुई लूट की छह से अधिक वारदातें खुली हैं। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों अभियुक्तों में से एक जनपद लखनऊ से हिस्ट्रीशीटर है।
कुछ दिन पहले प्रताप होटल के पास स्कूटी सवार महिला से चैन स्नैचिंग की घटना के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए लुटेरे आज फिर पिट्ठू बैग लादे नमक फैक्ट्री चौराहे के पास घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस टीम को दो लोग मोटर साइकिल स्टार्ट कर प्रताप होटल की ओर जाते दिखे।
पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान लखनऊ के बाजारखाला निवासी राजेश कुमार और आजमगढ़ निवासी विजय कुमार के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में पता चला कि राजेश कुमार के खिलाफ लखनऊ में 23 मुकदमे दर्ज हैं और वहां से हिस्ट्रीशीटर भी है। दोनों शातिर लुटरों की गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने गिरफ्तार (Arrested) करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि यह लोग तमंचे के बल पर चैन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट की लाइव वारदात करते हुए इनको रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह लोग पिछले दो माह से कानपुर में सक्रिय थे। वारदात को अंजाम देने के बाद लखनऊ या आजमगढ़ जाकर लूटी हुई चैन को बेच देते थे। उनका कहना था कि इनके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं।