Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

criminal arrested

criminal arrested

मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से जमकर ठगी की जा रही है। इसी कड़ी में मरीजों को वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गाजियाबाद जनपद के भीकनपुर गांव रहने वाले सत्येंद्र सिंह का बेटा कोरोना संक्रमित था। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर बेड की जरूरत थी। सत्येंद्र का संपर्क इसी दौरान किठौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी निवासी हरेंद्र और मेडिकल थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी राजेश से हुआ।

दोनों युवकों ने हरेंद्र के बेटे को मेरठ के एनसीआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में वेंटीलेटर बेड दिलाने का दावा किया। इसके बाद उन्हें अपने साथ मेरठ ले आए।

योगी जी बताए यूपी में शराब से हुयी मौतों का जिम्मेदार कौन : लल्लू

जहां आरोपित वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर सत्येंद्र से 48 हजार की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए। इलाज के अभाव में सत्येंद्र के बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोनों आरोपितों के खिलाफ खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ किठौर देवेश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को मंगलवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बुधवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version