Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो स्कूल बसों में भिड़ंत, चालक समेत दस छात्र घायल

Collision between two school buses

Collision between two school buses

करनैलगंज। गोंडा जिले की करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर नकहा बसंत मोड़ पर दो स्कूल बसों (School Buses) में भिड़ंत हो गई। सुबह करीब सात बजे हुई दुर्घटना में चालक समेत दस छात्र घायल हुए। शुक्र रहा कि दोनों बसें आपस में भिड़ने के बाद हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे सड़क किनारे खाई में पलटने से बच गईं। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

शुक्रवार की सुबह शहर के दो नामी स्कूलों की बसें (School Buses) बालपुर चौकी क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही थीं। एक स्कूल के छात्रों को निजी लग्जरी बस से ले जाया जा रहा था, यह बस मैजापुर चीनी मिल से वहां के कर्मचारियों के बच्चों को लेकर आ रही थी, जिसमें 50 छात्र सवार थे। वहीं, शहर के एक स्कूल की बस (School Bus) नकहा बसंत गांव से करीब 35 बच्चों को लेकर हाइवे पर मोड़ रहे थे, तभी चीनी मिल की ओर आ रही बस में भिड़ंत हो गई।

कांवड़ियों से भरी पिकअप खडे़ कंटेनर में घुसी, महिला सहित 3 की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे में नकहा बसंत की ओर से आ रही स्कूली बस के चालक राम गोपाल वर्मा (55), परिचालक नितिन (45) व चीनी मिल से आ रही बस के चालक मुकेश कुमार (50) को चोटें आईं हैं। इसके अलावा अनमोल (12), आरबी पाठक (10), लक्ष्य प्रताप सिंह (11), रुद्र (9), मानवी साहू (14), रुपाली (11), प्रतिभा (12) घायल हुए हैं। जिन्हें कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां छात्रों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय से रिपोर्ट मांगी है। बस संचालन की जांच की जाएगी।

Exit mobile version