Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुना में टू सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट घायल

Aircraft Crash

Aircraft Crash

गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna District) में रविवार को शा-शिब एविएशन एकेडमी (Sha-Shib Aviation Academy) का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 (Two Seater Aircraft 152) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

बताया जा रहा है कि दो पायलट एयरक्राफ्ट को लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। फिर करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट एयरस्ट्रिप एरिया (Aircraft Airstrip Area) में ही क्रैश हो गया।

आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। हादसे में कैप्टन वीसी ठाकुर (Captain VC Thakur) और एक अन्य पायलट घायल हो गए हैं। मौके पर कैंट पुलिस (Cantt Police) सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।

10वीं पास वालों के लिए ITBP में नौकरी का शानदार मौका, मिलेगी इतनी सैलरी

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन (Belgavi Aviation) का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया (Cantt Police Station TI Dilip Rajoria) ने बताया कि दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Exit mobile version